कर्नाटक में बीजेपी के स्टार प्रचारक होंगे सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में बीजेपी के स्टार प्रचारक होंगे। बीजेपी ने उन्हें चुनाव से ठीक पहले उन्हें प्रचार में उतार दिया है। योगी तीन और चार मई को कर्नाटक जा रहे हैं, जहां वह सात सभाओं को संबोधित करेंगे। वहीं योगी के दौरे पर कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया ने कहा है कि यूपी के सीएम योगी का यहां आना बीजेपी को ही नुकसान पहुंचाएगा? क्योंकि योगी ने साल भर में यूपी में ही क्या किया है? योगी के अपने ही क्षेत्र गोरखपुर में बीजेपी हार चुकी है? वह यहां क्यों आ रहे हैं?
वहीं योगी का कर्नाटक का कार्यक्रम गुरुवार को जारी कर दिया गया। योगी तीन मई को सुबह सात बजे कर्नाटक के लिए विशेष विमान से रवाना होंगे। वह यहां से हुबली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर के जरिए सभा स्थलों को जाएंगे। वह तीन मई को सात सभाओं को संबोधित करेंगे।
इनमें पहली सभा उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में होगी। यहां से वह दूसरी सभा के लिए शिवमोगा जिले के सागर में जाएंगे। इसके बाद उनकी अन्य सभाएं तुमकुरु जिले के तिप्तुर, हसन जिले में और पांचवीं सभा चिकमंगलूर में होगी। इसके अगले दिन चार मई को योगी दो सभाओं को संबोधित करेंगे।
Comments are Closed