यूपी चुनाव के चौथे चरण का मतदान पूरा, कुल 60.37 प्रतिशत वोटिंग
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के चौथे चरण का मतदान सम्पन्न हो गया। इस चरण में कुल 60.37 प्रतिशत मतदान हुआ। इस चरण में बुंदेलखंड के सात जिलों के अलावा प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद, फतेहपुर व रायबरेली के के मतदाताओं ने 680 प्रत्याशियों के लिए वोट किया।
रायबरेली में मधुपुरी विद्यालय के पोलिंग बूथ पर मतदान देर से शुरू हुआ यहां ईवीएम डेढ़ घंटे खराब रही। वहीं उर्मिला स्कूल में मशीन खराब होने पर प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। लालूपुर बूथ पर विधायक अखिलेश सिंह से डीएम और एसपी की झड़प हुई। डीएम अनुझ झा ने उनके बूथ में रहने पर नाराजगी जताई। वहीं रायबरेली से सलोन चुनाव ड्यूटी पर आते वक्त आईटीआई अनुदेशक की सड़क हादसे में मौत हो गई। रायबरेली में रिकॉर्ड 61.14 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके पहले 2012 में 60 फीसदी व 2007 में 49 प्रतिशत मतदान हुआ था।
चौथे चरण की कुल 53 सीटों में से 13 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सुरक्षित हैं। इस चरण में चुनाव आयोग ने 3609 मतदान केंद्रों को संवेदनशील घोषित किया गया। इस चरण में सबसे अधिक 26 प्रत्याशी प्रत्याशी इलाहाबाद उत्तर से किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, सबसे कम छह-छह प्रत्याशी फतेहपुर की खागा, कौशांबी की मंझनपुर व प्रतापगढ़ की कुंडा सीट पर हैं।
Source : Amar Ujala
Comments are Closed