Main Menu

सपा राज के 70 से अधिक सलाहकारों व अध्यक्षों का ओहदा छिना

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
योगी सरकार ने पिछली सपा सरकार में विभिन्न विभागों में नियुक्त व कार्यरत सभी सलाहकारों, अध्यक्षों, उपाध्यक्षों व सदस्यों की सेवाएं समाप्त कर तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया है।

सपा सरकार के कार्यकाल में विभिन्न विभागों, सार्वजनिक निगमों, परिषदों व समितियों आदि में प्रशासनिक व्यवस्था के अंतर्गत 70 से अधिक गैरसरकारी सलाहकार, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य नियुक्त किए गए थे।
नई सरकार के गठन के बाद इनमें से कई ने इस्तीफा दे दिया था। पर, काफी लोगों ने अब भी इस्तीफा नहीं दिया था।

सोमवार को मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने सभी कार्यरत गैर सरकारी सलाहकारों, अध्यक्षों, उपाध्यक्षों एवं सदस्यों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया।

भटनागर ने कृषि उत्पादन आयुक्त, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त के अलावा सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों को निर्देश दिए हैं कि वह इस संबंध में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराएं।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed