Main Menu

यूपी भाजपा का संकट खत्म, विधानपरिषद की पांचवी सीट के लिये भी उप चुनाव

विधान परिषद की पांचवीं रिक्त सीट पर भी उपचुनाव कराने से भाजपा का आतंरिक संकट भी खत्म हो गया। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डा. दिनेश शर्मा समेत पांच लोगों के उच्च सदन पहुंचने का रास्ता साफ हो गया।

परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और मोहसिन रजा को लेकर बनी ऊहापोह की स्थिति भी समाप्त हो गयी। सरकार को पांच सीटों की जरूरत थी जो भारत निर्वाचन आयोग के निर्णय से पूरी हो गयी। मंगलवार को आयोग ने जयवीर सिंह के त्यागपत्र से खाली विधायक कोटे की सीट पर भी उपचुनाव कार्यक्रम जारी किया है। वहीं मंगलवार को नामांकन के पहले दिन कोई पर्चा नहीं भरा गया है। अपर निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को एक नामांकन पत्र भाजपा की ओर से हनुमान नाम से खरीदा गया।

पांचवीं सीट के लिए सात सितंबर तक नामांकन : मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमृता सोनी ने मंगलवार को उपचुनाव कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि 31 अगस्त को अधिसूचना लागू होते ही विधानपरिषद की पांचवीं सीट के लिए भी नामांकन पत्र जमा होंगे। सात सितंबर तक नामांकन दाखिल करने के बाद आठ सितंबर को जांच होगी। नाम वापसी 11 सिंतबर तक होगी और 18 सितंबर को मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी।

Source : Dainik Jagran






Comments are Closed