भाजपा को करारा सबक सिखाएगी जनता : सीएम
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा ने राज्य में लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है। अब जनता भाजपा को करारा सबक सिखाने को तैयार बैठी है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को कांग्रेस की सतत संकल्प विकास यात्रा के तहत यहां आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने यह भी ऐलान किया कि गढ़वाल में विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी उन्होंने कृषि मंत्री राजेंद्र भंडारी को सौंपी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के पास राज्य के विकास का रोडमैप है, लेकिन समय की कमी के कारण इस कार्यकाल में कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं। क्षेत्रीय विधायक और कृषि मंत्री राजेंद्र भंडारी की पीठ थपथपाते हुए उन्होंने कहा कि चमोली के विकास पुरुष कहे जाने वाले स्व. नरेंद्र भंडारी के अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य राजेंद्र भंडारी ने किया है।
कृषि मंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने नोटबंदी कर जनता को लाइन में खड़ा करने का कार्य किया है। सभा में कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतेंद्र नेगी, बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष रजनी भंडारी, विनीता देवी, कुंवर सिंह चौधरी, वीरेंद्र भंडारी, फतेराम सती, वीरेंद्र बर्तवाल, गोपाल पंवार, विक्रम नेगी, गिरीश किमोठी, मधु बर्तवाल और माला कंडारी आदि मौजूद थे।
The People Will Teach A Fitting Lesson To Bjp: CM
Source : Amar Ujala
Comments are Closed