Main Menu

यूपी की सियासत में इनकी हुई धमाकेदार इंट्री, घरेलू महिला से ऐसे अचानक बन गईं मंत्री

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
बीते दिनों बियर बार का उद्घाटन कर विवादों में घिरी सीएम योगी आदित्यनाथ की मंत्री स्वाति सिंह एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। दरअसल, मंत्री स्वाति सिंह ने मंगलवार को एक भंडारे के आयोजन के दौरान प्रसाद में 100-100 रुपए बांट दिए। बस फिर क्या था वे एक बार फिर से चर्चा में आ गई। ऐसे ही कई मामले उनसे जुड़े हैं। थोड़े से दिनों में चाहे-अनचाहे राजनीति की सीढ़ियां चढ़ी स्वाति सिंह का राजनीतिक सफर बेहद दिलचस्प है।

चाहे-अनचाहे यूं राजनिति की सीढ़ियां चढ़ी स्वाति

साल भर पहले एक हाउसवाइफ से अब यूपी सरकार में मंत्री बन गईं स्वाति सिंह की राजनीति में इंट्री बेहद नाटकीय रही। पति दयाशंकर सिंह बीजेपी के नेता थे। काफी कोशिश के बाद भी वह विधान परिषद का चुनाव नहीं जीत पा रहे थे। दूसरी बार चुनाव हारने के बाद बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बसपा सुप्रीमो मायावती के खिलाफ एक विवादित बयान दे दिया।

राजनीति में ऐसे चमका स्वाति सिंह का सितारा

मामले में बीजेपी भी बैकफुट पर आ गई और दयाशंकर सिंह के बयान से फौरन किनारा करते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। लेकिन बसपा के नेताओंं ने जवाबी हमले की तैयारी कर ली थी। उन्होंने राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन कर दयाशंकर सिंह पर जोरदार हमला किया, इसी दौरान बसपा नेताओं ने दयाशंकर की प​त्नी स्वाति सिंह और उनकी बेटी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी। बस यहीं से स्वाति सिंह ने मायावती और बसपा नेताओंं के खिलाफ जो मोर्चा खोला वह उन्हें चाहे अनचाहे राजनीति की सीढ़ियां चढ़ाता ले गया।

भाजपा में स्वाति की बनी फायरब्रांड इमेज से मिला फायदा

बीजेपी ने स्वाति सिंह के फायरब्रांड इमेज को देखते हुए उन्हें सीधे प्रदेश महिला मोर्चा का अध्यक्ष बना दिया। यही नहीं विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी स्वाति सिंह के जगह दी।

इसके बाद स्वाति ​को विधानसभा में टिकट मिलना भी तय हो गया था। हुआ भी वही। उन्हें लखनऊ की सरोजनी​नगर सीट से उम्मीदवार बनाया गया। जहां से बीजेपी तीन दशकों से जीत को तरस रही थी। स्वाति सिंह ने यह सीट बीजेपी की झोली में डाली और इसके बाद उन्हें योगी सरकार में मंत्री पद मिला। यही नहीं उनके पति दयाशंकर सिंह का निलंबन भी वापस ले लिया गया।

लेकिन मंत्री बनने के दो महीने के अंदर ही स्वाति सिंह विवादों में घिर गईं। पहले बियर बार की लांचिंग को लेकर और फिर बड़े मंगल के अवसर पर भंडारे के दौरान प्रसाद में 100-100 रुपए बांटने को लेकर स्वाति सिंह विवादों में घिरी हैं।
Source : amarujala.com






Comments are Closed