उत्तराखंड में 50 सीटों पर चुुनाव लड़ेगी सपा
उत्तर प्रदेश सरकार में दायित्वधारी और सपा नेत्री आभा बड़थ्वाल ने कहा कि पार्टी उत्तराखंड में 50 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। राज्य के गांवों में पलायन रोकने, युवाओं को रोजगार देने, विकास करने और स्थाई राजधानी गैरसैंण बनाने के मुद्दे पर सपा चुनाव में अपने प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारेगी।
सांसद डिंपल यादव विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक होंगी। लोनिवि निरीक्षण भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए आभा ने कहा कि भाजपा-कांग्रेेस स्थाई राजधानी बनाने के नाम पर जनता को गुमराह कर रही हैं। सपा सरकार के शासनकाल में कौशिक समिति और बड़थ्वाल समिति ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के लिए अपनी रिपोर्ट सौंपी थी।
जनभावना भी गैरसैंण को राजधानी बनाने की पक्षधर है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस राजधानी के मुद्दे पर अब जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं। बेरोजगारी दूर करने, पलायन रोकने, विकास कार्य करने के उद्देश्य से राज्य का निर्माण किया गया था।
भाजपा-कांग्रेस ने अपने निजी स्वार्थ के लिए पलायन रोकने, रोजबगार देने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। कांग्रेस-भाजपा द्वारा चुनावी रैलियों में पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। आम जनता अपनी जमा पूंजी के लिए बैंक और एटीएम की लाइन में खड़ी है।
Sp Will Contest 50 Seats In Uttarakhand
Source : Amar Ujala
Related News
Voices of contradiction rise in SP against Mayawati
Lucknow, June 5 Voices of contradiction against Bahujan Samaj Party President Mayawati host began risingRead More
Not ‘Lasting Break Up’ But Will Fight Bypolls Alone: Mayawati
BSP Supremo Mayawati on Tuesday, 4 June, reported that her gathering will battle the upRead More
Comments are Closed