Main Menu

मोदी के नोटबंदी के फैसले को जनता की मोहर, चंडीगढ़ में BJP की बड़ी जीत

प्रधानमंत्री मोदी के नोटबंदी के फैसले पर जनता की मोहर लग ही गई। चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है। पार्टी ने 26 में से 21 सीटों पर अपना परचम लहराया, वहीं कांग्रेस का सूपड़ा ही साफ हो गया।
दूसरी ओर नगर निगम चुनावों में बीजेपी की जीत इसलिए अहम है, क्योंकि नोटबंदी के बीच लोगों ने पार्टी में अपना विश्वास जताया। पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में चंडीगढ़ चुनाव में बीजेपी की ये जीत सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस के लिए बड़ा धक्का है।

गौरतलब है कि शुरुआत से ही जीत रुझान भाजपा की तरफ था, इससे साफ जाहिर हो गया कि नोटबंदी का कोई भी असर मतदाताओं पर नहीं पड़ा। भाजपा अकाली गठबंधन ने 21 सीट पर जीत दर्ज करके यह साबित कर दिया है।

इस परिणाम से कांग्रेस पार्टी की जमकर किरकिरी हो गई। ऐसे में यह स्पष्ट हो गया है कि लोग नोटबंदी से इतने परेशान नहीं है, जितना विरोधियों ने मुद्दे को भुनाया।

Public Accepts Pm Modi Note Ban Decision, Bjp Clean Sweep In Chandigarh Nagar Nigam Election

Source : Amar Ujala






Comments are Closed