Main Menu

डर की राजनीति कर रहे हैं प्रधानमंत्री : राहुल

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उनपर डर और गुस्से की राजनीति करने का आरोप लगाया तथा पार्टी कार्यकर्ताओं से उनकी विचारधारा को हराने को कहा। कांग्रेस के 132वें स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता करते हुए राहुल ने कहा, आठ नवंबर को मोदी जी ने कहा कि वह भ्रष्टाचार और कालाधन के खिलाफ यग्य कर रहे हैं। प्रत्येक यग्य में किसी की बलि दी जाती है और प्रत्येक यग्य किसी के लाभ के लिए किया जाता है। उन्होंने कहा, नोटबंदी का यग्य देश के एक प्रतिशत अति-धनी 50 परिवारों के लिए है। इस यज्ञ में गरीबों, किसानों, मजदूरों, मध्यवर्ग और छोटे दुकानदारों की बलि हो रही है। इससे बहुत दर्द हो रहा है।

राहुल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से नोटबंदी से दुखी लोगों तक पहुंचने और डर तथा घृणा फैलाने वाले मोदी और आरएसएस की विचारधारा के खिलाफ लड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस जनता, किसानों, मजदूरों, मध्यवर्ग और छोटे दुकानदारों तथा देश के साथ खड़ी रहेगी और उनकी मदद करेगी। उन्होंने कहा, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लोगों तक पहुंचना होगा और मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे ऐसा करेंगे। वे लड़ेंगे और नरेन्द्र मोदी तथा आरएसएस की उस विचारधारा को हराएंगे जो गुस्सा और घृणा फैलाती है।

मोदी पर देश के लोगों की वित्तिय स्वतंत्रता को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने सवाल किया कि किस आधार पर धन निकासी की अधिकतम सीमा 24,000 रूपए तय की गयी है। बीमार चल रहीं अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की जगह लेते हुए राहुल ने कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर आज पहली बार पार्टी मुख्यालय में तिरंगा फहराया। साथ ही उन्होंने आज पहली बार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को संबोधित किया जिसमें कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य शामिल थे। यह कांग्रेस अध्यक्ष पद की ओर उनके बढ़ते रास्ते का संकेतक माना जा रहा है।

Rahul Gandhi: Note ban ‘yagya’ for sake of 1% super-rich

Source : khabarindiatv.com






Comments are Closed