Main Menu

यूपी चुनाव के सातवें चरण के लिए अधिसूचना आज, 40 सीटों पर चुनाव

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
यूपी में सातवें चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी होगी। इसमें सूबे के सात जिलों की 40 सीटों के लिए चुनाव होगा। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अलावा गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर में चुनाव होंगे। बृहस्पतिवार को दिन में 11 बजे अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि सातवां चरण सूबे के चुनाव का अंतिम चरण है। इसमें नामांकन पत्र 16 फरवरी तक भरे जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 17 फरवरी को होगी। नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 फरवरी है। इस चरण के लिए वोट आठ मार्च को डाले जाएंगे।

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि सातवें चरण के चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं। नामांकन करने के लिए आरओ एवं एआरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर केवल तीन वाहन जा सकते हैं। आरओ कक्ष में उम्मीदवार सहित केवल पांच व्यक्ति उपस्थित रह सकते हैं।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed