Main Menu

नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

नीतीश कुमार ने आज सुबह दस बजे छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजभवन के मंडपम हॉल में नीतीश के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
वहीं सुशील मोदी ने बिहार के नए उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली । राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के समय नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगते रहे। वहीं भारत माता की जय के नारे भी लगते रहे।
ग्यारह मिनट के चले इस शपथ ग्रहण समारोह में केवल मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने और बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में सुशील मोदी ने ही शपथ ली है और अब 29 जुलाई को नीतीश कुमार को बहुमत सिद्ध करना होगा।
शपथ ग्रहण को लेकर आज सुबह से एक ओर जहां जदयू और एनडीए खेमे में खुशी की लहर है वहीं पूर्व गठबंधन के दोनों घटक दलों में मायूसी और नाराजगी देखी जा रही है।
राजद के नेता कल से ही गुस्से में हैं और नीतीश कुमार पर धोखेबाजी का आरोप लगा रहे हैं। एक ओर लालू यादव ने जहां नीतीश को भाजपा के साथ जाने पर तंज कसा और गंभीर आरोप लगाए वहीं उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझे मोहरा बनाकर लोगों ने राजनीति की जो कतई ठीक नहीं है।
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते थे, मुझपर आरोप लगाया गया और बदले में इस तरह से मुझे बदनाम किया गया। वहीं, जदयू नेता नीतीश के फैसले को सही ठहरा रहे हैं और कह रहे हैं कि बिहार में विकास रूक गया था और चारों तरफ भय और अराजकता का माहौल बन गया था।

Source : Dainik Jagran






Comments are Closed