Main Menu

AAP में बगावत के सुर तेज, एक और विधायक हुआ बागी, केजरीवाल को जमकर कोसा

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
इन दिनों आम आदमी पार्टी में बागियों की संख्‍या बढ़ती जा रही है। इससे विपक्ष की राह आसान हो गई है। अभी कपिल मिश्रा के विरोधी सुर थमे भी नहीं थे कि आप के एक और बागी विधायक ने दिल्‍ली सरकार पर हमला तेज कर दिया है। हालांकि, इस मामले में अभी पार्टी की कोई अधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन यह देखना दिलचस्‍प होगा कि पार्टी का इस विरोध पर क्‍या स्‍टैंड लेती है।
आप के असंतुष्‍ट विधायक पंकज पुष्‍कर ने दिल्‍ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्‍होंने अपनी ही आप सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि दिल्‍ली में कृतिम जल संकट के लिए कोई और नहीं बल्कि दिल्‍ली सरकार दोषी है। असंतुष्‍ट विधायक के विरोध से दिल्‍ली सरकार और अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
उन्होंने इसके खिलाफ समर्थकों के साथ वजीराबाद वाटर प्लांट के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शन में स्वराज अभियान के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे।
इस मौके पर तिमारपुर के विधायक पंकज पुष्कर ने कहा कि वजीराबाद प्लांट में चार जल संयंत्र हैं। इनमें से एक रिसाइकलिंग प्लांट है। बचे तीन में दो की क्षमता 40 तो तीसरे की क्षमता 44 एमजीडी की है। दो से औसत पानी की आपूर्ति हो रही है।
लेकिन तीसरे प्लांट से मात्र 9 एमजीडी पानी की आपूर्ति की गई है। जिसके कारण तिमारपुर, आदर्श नगर, मॉडल टाउन, जहांगीरपुरी व वजीरपुर जैसे इलाकों में पानी का कृत्रिम संकट पैदा हो गया है।
Source : Jagran






Comments are Closed