प्रमुख दलों के समक्ष EVM की होगी अग्निपरीक्षा, तय होगी हैकिंग चैलेंज की तारीख
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
निर्वाचन आयोग आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी के आरोप लगा रहे राजनीतिक दलों को खुली चुनौती देने की तैयारी कर ली है। आयोग आज लोगों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के काम करने के तरीके का डेमो देगा। वहीं, इसी प्रोग्राम में ईवीएम को हैक किए जाने की चुनौती की तारीखों की घोषणा भी करेगा।
दिल्ली नगर निगम में भाजपा के हाथों मिली करारी शिकस्त से तिलमिलाए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके दल के लोग हार के पीछे ईवीएम में होने वाली गड़बड़ी को अहम कारण बता रहे हैं। वहीं, चुनाव आयोग ने इस आरोप को बेबुनियाद और निराधार बताया था। यही वजह है कि आयोग मशीन सही साबित करने के लिए राजनीतिक दलों को खुली चुनौती देने की तैयारी में जुटा है।
फिलहाल यह तो वक्त बताएगा कि ईवीएम में टेंपरिंग को लेकर छिड़े राजनीतिक रार के बीच निर्वाचन आयोग बेदाग निकलेगा या फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मशीन में होने वाली तथाकथित टेंपरिंग को सही साबित करके जनता की वाह-वाही लूटेंगे ?
मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने बीती 12 मई को इस मुद्दे पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद ईवीएम में टेंपरिंग किए जा सकने के तमाम राजनीतिक दलों के दावे को सही साबित करने का मौका देने की घोषणा की थी।
आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राजनीतिक दलों को 29 मई के बाद जून के पहले सप्ताह में कभी भी ईवीएम में गड़बड़ी साबित करने की चुनौती दी जा सकती है। इसके लिए आयोग आज एक पत्रकार वार्ता में खुली चुनौती की तारीख का ऐलान करेगा।
Source : jagran.com
Comments are Closed