अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता की सियासत में एंट्री, ‘आप’ ने दिया बड़ा बयान
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
‘आप’ नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता के राजनीति मेें आने का सवाल बिना सिर पैर वाला है। दूर-दूर तक कोई बात नहीं है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता के राजनीति मेें आने की अटकलोे को ‘आप’ ने खारिज किया है। ‘आप’ नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि यह सवाल ही बिना सिर पैर वाला है। इस बारे में दूर-दूर तक कोई बात नहीं है। कुछ लोग मनगढ़ंत बातें कर रहे हैं।
बता दें कि दिल्ली सरकार से बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार आरोप लगा रहे हैं। केजरीवाल ने कपिल के आरोपों पर अभी तक चुप्पी साध रखी है। लेकिन इस बीच सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने ट्वीट कर कपिल से नाराजगी जताई थी और उन्हें विश्वासघाती भी कहा था। जिसके बाद सुनीता केजरीवाल के राजनीती में आने की चर्चाओं को हवा मिली थी।
Source : Jagran
Comments are Closed