Main Menu

कपिल का ब्लॉग बम, केजरीवाल ने फैलाई विश्वास के खिलाफ अवैध संबंधों की अफवाह

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
दिल्‍ली सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक बार फ‍िर अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला है। कपिल ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि कुमार विश्‍वास को अवैध संबंध के अारोपों में फंसाने के लिए जारी हुआ मेल केजरीवाल के घर से ही भेजा गया था।
उन्‍होंने इशारों ही इशारों में केजरीवाल पर कत्‍ल की साजिश में शामिल होने का भी आरोप लगाया। कपिल ने अपने ब्लॉग में आगे लिखा है कि केजरीवाल भ्रष्‍टाचारी ही नहीं कत्‍ल के साजिशकर्ता भी हैं।

अपने ब्लॉग में कपिल ने लिखा है कि जिन हथियारों से अन्ना हजारे को धोखा दिया गया, प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव जैसे नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला गया और पार्टी विधायक संतोष कोली को ‘खामोश’ किया गया, वही तरीके उनके खिलाफ भी अपनाए जा रहे हैं।
कपिल ने आगे लिखा है कि संतोष की हत्या और केजरीवाल की भूमिका के बारे में जो बातें संतोष की माता जी, पिता जी और उनके भाई बता रहे हैं उससे लगता है कि ये साजिश शायद इस देश में हुई राजनीतिक हत्याओं और साजिशों के सबसे गहरे छुपे हुए राज में से एक है।

केजरीवाल के बेहद करीबी थी संतोष कोली

संतोष कोली ने केजरीवाल के साथ पांच साल से भी ज्यादा वक्त तक काम किया था। उन्हें केजरीवाल के बेहद करीबी माना जाता था। आम आदमी पार्टी की 49 दिनों की सरकार में वो विधायक बनीं लेकिन सरकार जाने के बाद अचानक कार हादसे में उनकी मौत हो गई। संतोष कोली के परिवार का आरोप है कि एक्सिडेंट के पीछे केजरीवाल का हाथ है।

भरोसे के लायक नहीं केजरीवाल

कपिल का दावा है कि कुमार विश्वास के खिलाफ एक महिला कार्यकर्ता से अवैध संबंध होने के आरोपों के पीछे भी केजरीवाल की ही साजिश थी। उनके मुताबिक केवल कुछ ही लोग जानते हैं कि वो ईमेल जो कुमार विश्वास और एक महिला के संबंध के बारे में सारे कार्यकर्ताओं और ग्रुप्स में सबसे पहले भेजी गयी उसका IP एड्रेस अरविन्द केजरीवाल के घर का था।
Source : Jagran.com






Comments are Closed