Main Menu

मायावती ने बताया, वह और उनकी पार्टी अख‌िलेश को क्यों कहती हैं

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को बसपा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुलायम स‌िंह और उनके बेटे अख‌िलेश पर जमकर हमला क‌िया। उन्होंने कहा, आजादी के बाद पहली बार क‌िसी प्रधानमंत्री ने इतनी नौटंकी की होगी वहीं ये भी बताया क‌ि वह और उनकी पार्टी के लोग अख‌िलेश को बबुआ क्यों कहने लगे। मायावती लखनऊ में आयोज‌ित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोल रही थीं।

भाषण की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा, आज सातवें चरण का प्रचार कुछ समय बाद बंद हो जाएगा। अभी तक ज‌िन छह चरणों का मतदान हो चुका है उसकी र‌िपोर्ट बड़ी उत्साहवर्धक है। सातवें चरण का वोट पड़ने के बाद ‌इसकी भी ऐसी र‌िपोर्ट बढ़ने वाली है। उन्होंने कहा, एडवांस से बता देना चाहती हूं क‌ि बीएसपी की अकेली ही पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है। अब बीजेपी और सपा-कांग्रेस गठबंधन दूसरे, तीसरे नंबर की लड़ाई कर रहे हैं।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed