Main Menu

मनोज तिवारी बने दिल्ली बीजेपी के प्रेसिडेंट

दिल्ली बीजेपी में बड़ा बदलाव करते हुए पार्टी आलाकमान ने मनोज तिवारी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया है। तिवारी को मौजूदा पार्टी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पिछले करीब एक साल से दिल्ली बीजेपी में बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे। वहीं बिहार बीजेपी का अध्यक्ष नित्यानंद राय को बनाया गया है। राय मंगल पांडेय की जगह पार्टी के अध्यक्ष बने हैं।

दिल्ली में पार्टी आलाकमान एक ऐसे चेहरे की तलाश में था जो राज्य के पूर्वांचली वोटरों पर अपनी पकड़ मजबूत कर सके। मनोज तिवारी दिल्ली की नॉर्थ-ईस्ट सीट से सांसद हैं और पूर्वांचलियों के बीच खासे लोकप्रिय भी हैं। दिल्ली में पूर्वांचली वोटर काफी संख्या में हैं। इन्हीं समीकरणों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी आलाकमान ने तिवारी के नाम पर मुहर लगाई है। गौरतलब है कि बीजेपी संविधान के मुताबिक हर तीन साल में इसके अध्यक्ष बदले जाते हैं। पिछले साल दिल्ली और बिहार को छोड़कर सभी राज्यों के अध्यक्ष बदल दिए गए थे। अब दिल्ली और बिहार में भी इसी के तहत यह बदलाव हुए हैं।

Manoj Tiwari appointed Delhi BJP chief

Source : Hindustan Times






Comments are Closed