देहरादूनः पांच विधानसभा से तीन प्रत्याशियों ने लिए नाम वापस
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
बुधवार को नाम वापसी के अंतिम दिन देहरादून शहर की पांच विधानसभा से तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस लिए। इनमें भी दो ने कैंट से और एक ने धर्मपुर विधानसभा से नाम वापसी कराई। इसके साथ ही 70 प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट किए गए। रायपुर में सबके फेवरेट बने कप और प्लेट को लेकर लॉटरी निकाली गई।
बुधवार को पांचों विधानसभा बेहद सूनी रहीं। प्रत्याशियों का इंतजार कर रहे अधिकारी, कर्मचारी पोस्टल बैलेट का काम तेजी से निपटाते रहे। कैंट से नाम वापसी की शुरुआत हुई। यहां से राजेंद्र सिंह धवन ने अपना नाम वापस ले लिया। कहा कि उम्मीद थी कि पार्टी टिकट देगी लेकिन नहीं मिला। कहा कि अब पार्टी हित में काम करेंगे। कांग्रेस के प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना को जीताने का प्रयास करेंगे।
इसके पश्चात कैंट से ही निर्दलीय प्रत्याशी रोहित अरोड़ा ने नाम वापस लिया। धर्मपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी सुदेश ईष्टवाल ने नाम वापस लिया। पांचों विधानसभा में सिर्फ दो ही विधानसभा से नाम वापसी हुई। इसके पश्चात प्रत्याशियों को सिंबल अलॉट किए गए। वहीं दो-दो विधानसभा से खड़े प्रत्याशियों को एक ही चुनाव चिन्ह दिया गया।
Source : Amar Ujala
Comments are Closed