MCD की हार पर कुमार विश्वास ने उठाए अरविंद केजरीवाल पर सवाल
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) की हार के बाद पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बयानों का दौर जारी है।अब AAP के संस्थापक सदस्यों में से एक कुमार विश्वास ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। AAP के स्टैंड से अलग विश्वास ने कहा कि MCD चुनाव में ईवीएम ने नहीं, बल्कि जनता ने पार्टी को हराया। विश्वास ने साथ ही कहा कि केजरीवाल को सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला नहीं बोलना चाहिए था।
विश्वास ने पार्टी के फैसले बंद कमरे में लेने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘कई फैसले बंद कमरे में हुए। MCD चुनावों में गलत लोगों को टिकट दिया गया।’ उन्होंने कहा, ‘ईवीएम में गड़बड़ी चुनाव का हिस्सा है। इसके लिए कई प्लैटफॉर्म है। चुनाव आयोग है… कोर्ट है… जहां हम अपनी बात दर्ज करा सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमें यह तय करना होगा कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन हम ईवीएम के लिए करें या फिर भ्रष्टाचार, मोदी या कांग्रेस से लड़ने के लिए करें।’
विश्वास ने कहा, ‘दिल्ली में पार्टी ने जो काम किया है उसे हम लोगों तक पहुंचा नहीं पाए। हमें बैठकर बदलाव करना चाहिए।’ उल्लेखनीय है कि AAP की कार्यप्रणाली पर कुछ दिन पूर्व विश्वास ने एक विडियो जारी कर मुख्यमंत्री केजरीवाल को नसीहत दी थी।
Source : navbharattimes
Comments are Closed