CBI के जरिये चुनाव में घेरने के प्रयास, हम मुकाबले को तैयार
उत्तराखंड में चुनाव से ठीक पहले सीबीआई की सक्रियता से कांग्रेस के चुनाव प्रचार में व्यवधान का प्रयास किया जा रहा है।
कुछ अति प्रभावशाली लोग फिर से दबाव पैदा कर यह सब करवा रहे हैं। यही वजह है कि लंबे समय बाद आश्चर्यजनक तरीके से सीबीआई सक्रिय हो गई है, हम इसका मुकाबला करेंगे। यह कहना है मुख्यमंत्री हरीश रावत का। मुख्यमंत्री ने यह बात यहां पुलिस लाईन में मीडिया से वार्ता में कही, लेकिन वह आज सीबीआई के सामने पेश होंगे या नहीं इस पर उन्होंने पत्ते नहीं खोले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टिंग पर सीबीआई को यह भी जांच करनी चाहिए कि स्टिंग करने वाले ने यह बात कही है कि कांग्रेस सरकार गिराने के लिए षडयंत्र हुआ है और इसमें भाजपा के लोग भी शामिल हैं। वही दो साल तक सीएम आवास में एक दलाल बैठता था जो मुख्यमंत्री की ओर से दलाली करता था।
मुख्यमंत्री ने पुलिस लाईन में मीडिया से वार्ता में कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया जिसमें खरीद फरोख्त की बात आए। वह तो पहले ही उन विधायकों की सदस्यता निरस्त करने का प्रार्थना पत्र दे चुके थे, यदि वह उन विधायकों को वापस लाने का प्रयास करते तो उनकी याचिका निरस्त हो जाती।
सीएम ने ऑल वैदर रोड शब्द पर भी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि इससे देश भर से यहां आने वाले पर्यटकों में गलत संदेश जाएगा। पिछले डेढ़ साल से चार धाम की सड़कों के सुधार का काम चल रहा है। सिरोबगड में बाईपास और ब्रिज बनाने, यमुनोत्री मार्ग विकासनगर से बड़कोट होते हुए जोड़ने को लेकर केंद्र से बात हुई है।
Harish Rawat Statement On String Case Cbi Investigation
Source : Amar Ujala
Comments are Closed