Main Menu

उम्मीदवारों के एलान में भी कांग्रेस-भाजपा में शह-मात का दौर

गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी शह-मात के दौर का आलम यह है कि उम्मीदवारों के ऐलान को लेकर दोनों पार्टियां एक दूसरे की लिस्ट का इंतजार कर रही हैं। कांग्रेस ने गुजरात के पहले चरण के लिए करीब 75 उम्मीदवार तय कर लिये हैं मगर भाजपा की सूची का इंतजार कर रही पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। जबकि भाजपा के भी उम्मीदवार बुधवार को ही तय हो चुके हैं लेकिन उसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।

कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवारों के चयन को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते। गुजरात में राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस के चुनाव अभियान के गति पकड़ने के बाद तो पार्टी खासतौर पर उम्मीदवारों के चयन में सर्तकता बरत रही है।

कांग्रेस रणनीतिकारों का मानना है कि गुजरात में अब तक पार्टी की चुनावी रणनीति की दशा-दिशा सही राह पर पर है और बेहतर उम्मीदवारों का चयन चुनाव में उसको बढ़त दे सकता है। इस अहमियत को भांपते हुए खुद राहुल ने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रुप देने में खासी सक्रिय भूमिका निभाई है। इसके बावजूद पार्टी इस बात को लेकर संशकित है कि गुजरात के सामाजिक समीकरणों को साधने की चुनावी जरूरत की वजह से टिकट पाने से वंचित पुराने कार्यकर्ताओं का असंतोष कांग्रेस की उम्मीदों को झटका दे सकता है। साफ है कि कांग्रेस बागी उम्मीदवारों को रोकने की रणनीति के हिसाब से भी अपनी सूची जल्द जारी करने से बच रही।

Source : Dainik Jagran






Comments are Closed