Main Menu

यूपी चुनाव: चौथे चरण से कांग्रेस को है सबसे ज्यादा उम्मीदें

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
यूपी में चौथे चरण के चुनाव में कांग्रेस को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं। इस चरण में 12 जिलों की 53 सीटों में से कांग्रेस 25 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस चरण में कांग्रेस की अपने गढ़ रायबरेली में भी प्रतिष्ठा दांव पर है। कांग्रेस ने सबसे ज्यादा उम्मीदें बुंदेलखंड से लगा रखी हैं।

यहां 19 में से नौ सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। बुंदेलखंड ने कांग्रेस को कभी निराश नहीं किया है। मौजूदा समय में बुंदेलखंड से कांग्रेस के चार विधायक हैं।

चौथे चरण में रायबरेली, प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद व फतेहपुर के अलावा बुंदेलखंड के सात जिलों जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा व चित्रकूट में चुनाव हो रहा है। इस चरण में कांग्रेस के छह सिटिंग विधायक हैं।

बुंदेलखंड में कांग्रेस के चार सिटिंग विधायकों में जालौन की कालपी सीट से उमा कांती सिंह, हमीरपुर की राठ सीट से गयादीन अनुरागी, बांदा की तिंदवारी सीट से दलजीत सिंह व बांदा सदर सीट से विवेक सिंह हैं। कांग्रेस ने इन चारों को फिर से मैदान में उतारा है।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed