धनोल्टी सीट पर ‘मल्ल’ युद्ध में कांग्रेस चित
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
धनोल्टी विधानसभा सीट से मनमोहन मल्ल को चुनाव मैदान से हटने का हुक्म देने वाले कांग्रेस आलाकमान को खुद अपने फैसले से पीछे हटना पड़ा है। आलाकमान के हुक्म के बावजूद मल्ल चुनाव लड़ने की जिद पर अड़े रहे। अब पार्टी की प्रदेश चुनाव प्रभारी कुमारी शैलजा को भी कहना पड़ रहा है कि मल्ल कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी हैं।
बता दें कि नामांकन वापसी की ठीक एक दिन पहले कांग्रेस आलाकमान ने धनोल्टी सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी प्रीतम पंवार को समर्थन देने का फैसला किया था। मगर फैसला करने से पहले पार्टी सिंबल का आवंटन कर चुकी थी और इस सीट पर मनमोहन सिंह मल्ल ने पर्चा भर दिया था।
कांग्रेस भवन में मीडिया से बातचीत के दौरान पहली बार चुनाव प्रभारी कुमारी शैलजा के सामने मल्ल को लेकर सवाल उठा तो उन्होंने पहली बार स्पष्टता के साथ मल्ल को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी स्वीकार किया। सवाल पर हैरानी जताते हुए उन्होंने कहा,‘ मल्ल को पार्टी ने सिंबल दिया है, वह पार्टी के प्रत्याशी हैं।
Source : Amar Ujala
Comments are Closed