Main Menu

यूपी चुनाव: छठे चरण में दागी व धन्नासेठों में बसपा सबसे आगे

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
यूपी चुनाव प्रचार के दौरान कानून व्यवस्था पर कड़े सवाल उठाने वाली मायावती की पार्टी छठे चरण में सबसे अधिक दागियों के साथ मैदान में है। बसपा के 49 में से 24 यानी लगभग आधे उम्मीदवार दागी हैं।

वहीं, दूसरे दलों को धन्नासेठों की पार्टी बताने वाली बसपा के इस चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति करीब नौ करोड़ रुपये हैं। एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म (एडीआर) इलेक्शन वॉच ने छठें चरण के 635 उम्मीदवारों के हलफनामे का विश्लेषण कर यह आंकड़ा सामने रखा है।

एडीआर की कोर कमेटी के सदस्‍य अजय प्रकाश ने बताया कि छठे चरण में 126 उम्मीदवार यानी 20 प्रतिशत दागी हैं। इनमें से 109 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज है।
मुख्तार पर भी हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। आजमगढ़ में ही सगड़ी विधानसभा क्षेत्र से निर्दल चुनाव लड़ रहे गोपाल निषाद के खिलाफ 11 मामले दर्ज हैं। कुशीनगर के खड्डा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दल प्रत्याशी राजकुमार तुलसियान पर 10 मामले दर्ज हैं।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed