उत्तराखंड सीएम बोले, ‘मैं सोनिया और राहुल का सच्चा सिपाही’
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि अगर उन्हें सत्ता में आने का मौका मिला तो 2020 तक उत्तराखंड में कोई भी व्यक्ति गरीबी रेखा के नीचे नहीं रहेगा। खुद को सोनिया और राहुल का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि उन्हें पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी उन्होंने उसे जी जान से पूरा करने का प्रयास किया।
रावत बोले कि राज्य ने हर क्षेत्र में काफी प्रगति की है और आज उत्तराखंड सर्वाधिक प्रगति करने वाले देश के छह राज्यों में शामिल हो गया है।
राहुल गांधी का स्वागत करते हुए रावत ने कहा कि उन्होंने दैवी आपदा के साथ ही राजनीतिक आपदा भी झेली। ग्वाल देवता को साक्षी बताते हुए बोले कि उन्होंने राज्यवासियों की भावना के तहत ही गाड़-गदेरों के विकास और गरीबों की पुकार के अनुरूप उत्तराखंड की व्यवस्था की।
Cm Rawat Said He Is Sonia And Rahul True Soldier
Source : Amar Ujala
« चुनाव आयोग ने 255 सियासी दल अमान्य किए (Previous News)
(Next News) BJP’S PARIVARTAN YATRA TO CONCLUDE TODAY AT LUCKNOW »
Comments are Closed