Main Menu

कांग्रेस-सपा गठबंधन से फायदा जरूर, पर चुनौतियां भी कम नहीं

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
अखिलेश यादव व राहुल गांधी की सियासी जुगलबंदी सपा-कांग्रेस दोनों के लिए फायदेमंद भले ही नजर आ रही हो, पर दोनों पार्टियों के लिए चुनौतियां भी कम नहीं है।
सपा-कांग्रेस ने गठजोड़ करके विरोधी पार्टियों पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाने की दिशा में कदम तो बढ़ाया है लेकिन देखने वाली बात यह होगी कि दोनों पूरे चुनाव में कितना कदमताल मिलाकर चल पाते हैं।

इतना तो तय हो गया है कि इस बार विधानसभा चुनाव में सत्ता की दौड़ में शामिल दलों के बीच मुकाबला बेहद रोचक होगा। सपा और कांग्रेस अगर अपना-अपना वोट बैंक एक दूसरे को ट्रांसफर कराने में कामयाब हो जाते हैं तो निश्चित तौर पर गठबंधन फायदे में रहेगा।

हालांकि, यह बहुत आसान भी नहीं होगा। सपा में पिछले कुछ महीनों में चला घटनाक्रम और मुलायम सिंह यादव और शिवपाल सिंह का चुनावी सियासी नक्शे से गायब होना कोई न कोई गुल खिला सकता है।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed