Main Menu

राजनाथ सिंह बोले, सरकार बनी तो इंटरव्यू और अटेस्ट सिस्टम होगा खत्म

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने हरदोई के आईटीआई मैदान में परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए नोटबंदी पर खुलकर जवाब दिया। कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए लिया। उन्होंने यहां तक कहा कि जो काम करता है उससे गलतियां भी होती ही हैं। अगर किसी को लगता है कि सरकार से कहीं गलती हुई है तो बहस को तैयार हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि हम बहस के जरिए जनता को जवाब देना चाहते हैं और विपक्ष केवल हंगामा ही करना चाहता है।

राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्षी कर रहे हैं नोटबंदी कर मोदी ने जनता को लाइन में लगा दिया। लेकिन राशन, केरोसिन, खाद, रसोईगैस, टेलीफोन, चीनी और तो और शौचालयों तक में लाइनें किसने लगवाईं। प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा यह बात कही है कि न तो खाऊंगा और न ही खाने दूंगा बल्कि जो 70 सालों में खाया है उसे भी बाहर निकाल लूंगा। नोटबंदी में ऐसा ही कुछ हुआ है 70 सालों में जमा किया गया काला धन बाहर आ गया है। हम चाहते हैं गरीब और अमीर को बराबर सुविधाएं मिलें। गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को पूरी तरह से चुनावी मोड में नजर आए। उन्होंने युवाओं को लुभाते हुए कहा कि सूबे में भाजपा सरकार बनी तो चतुर्थ श्रेमी व कांस्टेबल भर्ती में इंटरव्यू और अटेस्ट सिस्टम के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। अभ्यर्थी खुद अपने दस्तावेज सत्यापित करेगा।

Bjp Government In The State Will End The Interview And Atest System

Source : Amar Ujala






Comments are Closed