दिल्ली एमसीडी चुनाव में दांव आजमाने चले बिहार के राजनीतिक दिग्गज
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
दिल्ली एमसीडी चुनाव में बिहार के राजनीतिक महारथी लालू यादव, नीतीश कुमार और रामविलास पासवान भी जोर-आजमाइश करने में जुट गये हैं। तीनों इस कोशिश में लगे हैं कि किस तरह हस्तिनापुर की कुर्सी पर कब्जा जमाया जाये।
यह सारी कोशिश उन 30 से 40 लाख वोटरों के भरोसे हो रही है जो यूपी के पूर्वांचल और बिहार से आकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का सत्ता निर्धारित करने वाले बन गये हैं। इन्हीं वोटरों की बदौलत बिहार के राजनीतिक धुरंधर दिल्ली में पैठ बनाने की जुगत में लगे हैं। वर्ष 2015 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में बिहार तथा पूर्वांचल के मतदाताओं ने अरविंद केजरीवाल को समर्थन देकर सभी राजनीतिक समीकरण को ध्वस्त कर दिया था।
यूं तो दिल्ली के सभी क्षेत्र में बिहारी मतदाता मिल जायेंगे लेकिन बुराड़ी, किराड़ी और पूर्वी दिल्ली में बिहारी मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है। ये वो मतदाता है, जो रोजी-रोटी की तलाश में दिल्ली आये थे और यही के होकर रह गये। इन वोटरों पर सभी बिहारी महारथियों की नजर टिकी हुई है। भाजपा हो, जदयू, राजद या लोजपा, सभी को मालूम है कि ये वोटर चाहें तो वे दिल्ली की कुर्सी पर काबिज हो सकते हैं।
यही कारण है कि भाजपा ने एमसीडी चुनाव में बिहार और पूर्वांचल के वोटरों की संख्या को देखते हुए मनोज तिवारी को दिल्ली का प्रभारी बनाया है, जो बिहार व पूर्वांचल में काफी पैठ रखते हैं।
Source : Dainik Jagran
Comments are Closed