Main Menu

राष्ट्रपति चुनाव: बीजेपी की सियासी चाल से विपक्षी एकजुटता में ‘दरार’?

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियां गोलबंदी में जुट गई हैं। बीजेपी की अगुआई वाली एनडीए ने भी अपनी कोशिशें शुरू कर दी हैं। नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सीपीएम जनरल सेक्रटरी सीताराम येचुरी और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से फोन पर संपर्क किया। नायडू के इस फोन के बाद एकजुट विपक्षी पार्टियों की बुधवार को ही हुई मीटिंग बेनतीजा खत्म हुई।

हालांकि, पार्टी नेताओं में कुछ मतभेद भी देखने को मिले। जहां अधिकतर नेता बीजेपी की ओर से कैंडिडेट तय करने के पक्ष में थे, वहीं कुछ किसी एकराय के उलट चुनाव में जाने के मूड में नजर आए। एक स्थिति ऐसी आई जब कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद और लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी में बहस भी हुई। वहीं, एनसीपी और टीएमसी जैसी पार्टियों ने भी बैठक में अपनी ‘मजबूरियां’ गिनाईं।

Source : Nav Bharat Times






Comments are Closed