आप में शामिल हो सकते हैं कई नाराज भाजपा पार्षद
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
एमसीडी चुनाव में टिकट कटने के एलान से परेशान भाजपा पार्षदों का अगला सियासी पड़ाव आम आदमी पार्टी (आप) हो सकती है। आप इस मसले पर गंभीरता से विचार कर रही है कि राजनीति के उसके पैमाने पर खरे उतरने वाले भाजपा पार्षदों को पार्टी में शामिल कर लिया जाए।
आप के एक वरिष्ठ नेता ने स्वीकार भी किया कि भाजपा के अच्छे नेताओं को पार्टी में लाने पर विचार हो रहा है। कई पार्षद आप के संपर्क में भी हैं। इस मसले पर पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) जल्द ही फैसला करेगी।
दरअसल, एमसीडी चुनाव में मौजूदा पार्षदों को टिकट न देने का भाजपा ने ऐलान किया है। इससे उनका सियासी भविष्य दांव पर लग गया है। ऐसी हालत में कई भाजपा के पार्षद कांग्रेस व आप से संपर्क कर रहे हैं। आप इस मामले में संजीदा भी है। पार्टी साफ-सुथरी छवि वाले भाजपा पार्षदों को पार्टी में लाने पर विचार कर रही है।
हालांकि, आप ने 272 सीटों में से 248 का टिकट फाइनल कर दिया है। अभी 24 वार्ड का एलान होना शेष है। माना जा रहा है कि अगर भाजपा से कुछ पार्षद आप में शामिल होते हैं तो पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है। हालांकि, इस दौरान कार्यकर्ताओं के रुख का भी पार्टी आकलन करेगी।
Source : Amar Ujala
Related News
Won’t have any significant bearing Ayushman Yojana, govt emergency clinics, medicinal offices are for all, says Delhi Health Ministers
Delhi Health Minister Satyendra Jain, on Tuesday, while censuring focal government’s Ayushman Bharat Yojana, saidRead More
Comments are Closed