महिला आयोग की उपाध्यक्ष अमिता कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अमिता लोहनी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गई हैं। इसके अलावा 14 कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
मंगलवार शाम पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में अमिता और अन्य नेताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। भाजपा में शामिल होने के बाद अमिता लोहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने में योगदान देने के लिए उन्होंने यह निर्णय लिया है।
अमिता लोहनी के अलावा छात्र नेता गोपाल लोहनी, मनीष, मोहम्मत ताहिर, महिपाल, बिट्टू टम्टा, जीवन लाल, विजेंद्र पाल, गुरनाम सिंह, विपिन देव, आयुष अग्रवाल, आकिब अंसारी, गुलफाम मलिक, खुर्शीद सिद्दिकी, इमरान सिद्दिकी भी भाजपा में शामिल हुए हैं। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू, प्रदेश चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत, चौबट्टाखाल से प्रत्याशी सतपाल महाराज आदि मौजूद रहे।
Source : Amar Ujala
Comments are Closed