Main Menu

चाचा और अंकल साथ रहें न रहें पर जनता साथ रहे : अखिलेश

समाजवादी परिवार की रार के दौरान एकला चलो का मंत्र आत्मसात करने के संकेत दे चुके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अब दो टूक कहा कि चाचा साथ न हों, अंकल साथ न हों मगर जनता साथ होनी चाहिए। जनता से कहूंगा कि वह मेरा साथ दे। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो छक्के-चौके से शुरुआत करते हैं।

मुख्यमंत्री ने लखनऊ में परिवार व सपा के टिकट बंटवारे पर पूछे गए सवाल के जवाब में ये बाते कहीं। उन्होंने कहा कि 80 फीसद समर्थक हमारे और नेताजी के हैं तो फिर करीबियों के टिकट कटने का अर्थ ही क्या है? पारिवारिक झगड़े पर कहा कि मेरे घर में विवाद पर मुझसे ज्यादा अपडेट मीडिया कर्मी थे। वह मसाले की खबर को ज्यादा महत्व देती है। मैने तो अपना अपना परिवार बढ़ा लिया है, अब पूरा यूपी मेरा परिवार है। अपराधियों को टिकट व चुनाव प्रचार के सवाल पर कहा कि वह नेताजी (मुलायम सिंह यादव) का हर निर्देश मानते हैं। नेताजी कह दें, कहां प्रचार करना है, कहां नहीं करना। कह दें कि चुनाव में काम नहीं करना है तो नहीं करूंगा। मगर वह कहें तो सहीं। पहले ही कहा है कि जो भी प्रत्याशी प्रचार के लिए बुलाएगा, उसके यहां जाएंगे। प्रत्याशी तो सभी समाजवादी पार्टी के होंगे।

Akhilesh said only the people to support

Source : Dainik Jagran






Comments are Closed