Main Menu

केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के घर ACB का छापा

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
ऐंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने सोमवार देर रात सीएम अरविंद केजरीवाल के दिवंगत साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के घर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई दिल्ली के PWD घोटाले के सिलसिले में की गई है। पिछले दिनों पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर जब रिश्वतखोरी के आरोप लगाए थे, तब बंसल के नाम का जिक्र हुआ था। हालांकि बंसल का 7 मई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। आम आदमी पार्टी ने उनका नाम घसीटे जाने को शर्मनाक बताया था।

जानकारी के मुताबिक बंसल के घर छापे के दौरान ACB ने कुछ कागजात बरामद किए हैं जिनका संबंध PWD घोटाले से हो सकता है। हालांकि ACB की ओर से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

क्या है पीडब्ल्यूडी घोटाला?

पिछले दिनों इस कथित घोटाले में ACB ने तीन अलग-अलग FIR दर्ज की थीं, जिनमें सुरेंद्र कुमार बंसल की कंपनी का नाम भी शामिल था। ये FIR रोड्स ऐंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन (RACO) के संस्थापक राहुल शर्मा की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि 2015-16 में दिल्ली में सड़कों और सीवर लाइन के ठेके देने में गड़बडि़यां की गई थीं।

आरोपों के मुताबिक नियमों को ताक पर रख कर इस काम के करीब 10 करोड़ रुपये के बिल पास कर दिए गए। एसीबी ने अपनी जांच में पाया कि जिस सामान की आपूर्ति तक नहीं हुई उनके लिए फर्जी बिल दिए गए और कुछ बिल उन कंपनियों के थे जिनका अस्तित्व ही नहीं है या जो इन सामग्रियों की आपूर्ति नहीं करतीं।

एसीबी के प्रमुख मुकेश कुमार मीणा के अनुसार शर्मा ने अपनी शिकायत में यह आरोप भी लगाया था कि केजरीवाल और पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन ने बंसल को ठेके देने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया। हालांकि प्राथमिकी में उनके नाम शामिल नहीं किए गए थे।
Source : Nav Bharat Times






Comments are Closed