Main Menu

चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की समय सीमा बढ़ाई

कर्नाटक विधानसभा

12 मई को कर्नाटक विधानसभा में मतदान होना है 224 सीट हैं। जबकि 15 मई को मतगणना की तारीख निर्धारित की गई है। 

नई दिल्ली, । कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने सोमवार को बड़ा फैसला किया है। कर्नाटक में अब एक घंटे ज्यादा समय तक मतदान किया जा सकेगा। पहले जहां मतदान का समय 5 बजे तक निर्धारित किया गया था, वहीं अब मतदान 6 बजे तक किया जा सकेगा।

जानकारी के अनुसार, चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में मतदान की अवधि बढ़ा दी है। चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। बता दें कि पहले शाम 5 बजे तक ही मतदान का समय निर्धारित किया गया था। राज्य में बढ़ते तापमान को देखते हुए चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। वही इस बार कर्नाटक में मतदान के लिए ईवीएम मशीनों के अलावा वीवीपैट मशीनें भी लगाई जाएंगी। आयोग ने इसे भी समय सीमा बढ़ाने का कारण बताया है, ताकि वोटर वोट डालते समय किसी असमंजस में न रहें और वोटर निश्चिंत होकर वोट डाल सकें।

गौरतलब है कि 12 मई को कर्नाटक में मतदान होना है, जबकि 15 मई को मतगणना की तारीख निर्धारित की गई है। कर्नाटक विधानसभा में 224 सीट हैं। विधानसभा का कार्यकाल 28 मई को समाप्त हो रहा है। वर्तमान में कांग्रेस राज्य की सत्ता में है।






Comments are Closed