Main Menu

अखिलेश के फैसलों की होगी समीक्षा, योगी ने मंगाई फाइल

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने मंत्रियों की बैठक में कहा कि पिछली सपा सरकार ने चुनाव की घोषणा के बाद भी अनेक फैसले लिए जो अनैतिक थे। कई मदों में रकम भी रिलीज की गई। ऐसे सभी मामलों की समीक्षा की जाए।

सीएम ने पांच करोड़ रुपये से ऊपर के भुगतान से संबंधित फाइल ही मुख्यमंत्री कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप प्रदेश का विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

सरकार सुशासन और विकास के माध्यम से प्रदेश की छवि निखारने तथा कमजोर एवं गरीब वर्गों का जीवन स्तर बेहतर बनाएगी। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि सबका साथ-सबका विकास के संकल्प को साकार करने के लिए टीम भावना के साथ काम करना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागों में रिटायर्ड लोगों की पुनर्नियुक्ति (रि-एम्प्लॉयमेंट) की समीक्षा की जाए। यदि किसी व्यक्ति के पास कोई विशेषज्ञता है तभी उस पर पुनर्विचार किया जाए। मुख्यमंत्री ने जल्द ही सरकारी नौकरियों में भर्ती कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में तैयारी शुरू कर दी जाए।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed