Main Menu

ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका पर कोर्ट जाएंगी मायावती

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
भाजपा पर ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती का कहना है कि वह इस मामले पर चुप नहीं बैठेंगी और कोर्ट में अपील करेंगी। लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत की गई थी, लेकिन वहां से मिला जवाब संतोषजनक नहीं है। अब हम कोर्ट जाएंगे और ईवीएम से चुनाव व्यवस्‍था को खत्म करने व बैलेट के जरिए मतदान की व्यवस्‍था शुरू कराने का अनुरोध करेंगे।

उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत को ईवीएम में गड़बड़ी कर हासिल की गई जीत करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि 11 मार्च को भाजपा ने ईवीएम में गड़बड़ी करके लोकतंत्र की हत्या की थी। इसलिए प्रदेश के हर जिला मुख्यालय में हर महीने की 11 तारीख को बसपा काला दिन मनाएगी। इसकी शुरूआत 11 अप्रैल को होगी।
उन्होंने कहा कि 325 सीटें जीतने के बाद भी प्रधानमंत्री समेत भाजपा के बड़े नेताओं के चेहरे पर व भाषा में वह उत्साह नहीं दिख रहा है जो इस भारी जीत पर होनी चाहिए थी, क्योंकि वह भी जानते हैं उनकी यह जीत असली नहीं है।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed