अखिलेश के बयान पर भाजपाई नाराज, चुनाव आयोग से की शिकायत
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
भाजपा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत चुनाव आयोग में की है। भाजपा ने आयोग को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है।
सीएम अखिलेश यादव ने पूर्वांचल में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए जनता से कहा था, ‘आप पैसे चाहे जिससे ले लेना लेकिन वोट सपा को ही देना।’
अखिलेश ने पत्रकारों से भी कहा था कि अभी आप हमारा साथ दीजिए। हमारी सरकार आती है तो इनाम मिलेगा। उनके इस बयान को भाजपा ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग में शिकायत की है।
यूपी चुनाव के अंतिम सातवें चरण के लिए प्रचार जोरों पर है। सातवें चरण में सात जिलों की 40 सीटों के लिए 8 मार्च को मतदान होगा। कल प्रचार का अंतिम दिन है। इस चरण में गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, सोनभद्र और जौनपुर में मतदान होगा।
रविवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इन जिलों में जनसभाएं की तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया। वह रविवार की रात वाराणसी में ही रुकेंगे।
Source : Amar Ujala
Comments are Closed