Main Menu

यूपी चुनाव: आखिरी दो चरणों के ‌लिए भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
यूपी में सत्ता हासिल करने की कोशिश में जुटी भगवा टोली ने चुनावी समर के अंतिम पड़ाव पर पूरी ताकत झोंक दी है। वोटों की गोलबंदी जिस-जिस तरह से हो सकती है, हर उस जतन पर भगवा टोली की नजर ही नहीं है बल्कि काम भी किया जा रहा है।

हर उस दांव को आजमाया जा रहा है, जिससे अंतिम दो चरणों की 89 सीटों में ज्यादा से ज्यादा पर कमल खिलाया जा सके। कोशिश जहां प्रधानमंत्री मोदी समेत बड़े नेताओं की ज्यादा से ज्यादा सभाएं करके वोटों को लामबंद करने की है तो जमीन पर कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की टोलियों पर लोगों से संपर्क व संवाद के जरिये उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी डाली गई है।

दरअसल, अंतिम दो चरण के चुनाव भाजपा के लिए हर लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं। बहुमत के आंकड़े को छूने के लिए इस इलाके में पार्टी का बेहतर प्रदर्शन तो जरूरी है ही, उससे ज्यादा महत्वपूर्ण इस इलाके से जुड़े भाजपा के तमाम बड़े चेहरों की साख बनाए रखने का सवाल भी है।

यही नहीं, भाजपा के सामने माफिया और दबंग चेहरों को शिकस्त देकर यह साबित करने की चुनौती भी खड़ी है कि वही इन्हें सबक सिखा सकती है। भगवा टोली को यह भी साबित करना है कि लोकसभा चुनाव में इस इलाके में उसके पक्ष में यूं ही हवा नहीं बही थी। उसके पीछे लोगों में भाजपा की रीति-नीति पर भरोसा बढ़ना भी है।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed