Main Menu

उत्तराखंड में वोटिंग संपन्न, 70 फीसदी लोगों ने डाला वोट

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
उत्तराखंड में बुधवार को लोकतंत्र के महापर्व में राज्य की जनता ने जमकर हिस्‍सा लिया। रात आठ बजे तक सूबे में 70 फीसदी मतदान हुआ। सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे संपन्न हुआ। जिसके बाद कई बूथों में रात आठ बजे मतदान जारी रहा।

बता दें कि 2012 में हुए विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड में 67.22 प्रतिशत मतदान हुआ था। कर्णप्रयाग सीट के लिए नौ मार्च को मतदान होगा। यहां बसपा प्रत्याशी की मौत के कारण चुनाव स्‍थगित कर दिया गया था।

दिनभर कुछ इस तरह हुआ मतदान…
– उत्तराखंड में बुधवार को उत्तराखंड में विस की 69 सीटों के लिए वोटिंग संपन्न हो गई। 70 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। देहरादून में 67 फीसदी मतदान हुआ। वहीं लोहाघाट में 57.54, रुड़की-झबरेड़ा में 76.25, ऊधमसिंहनगर में 70, चंपावत में 66.04, टिहरी में 55.63, उत्तरकाशी में 73, पौड़ी में 62 चमोली में 61, बदरीनाथ में 62.63, रुद्रप्रयाग में 63, नैनीताल में 70, हरिद्वार में 70, अल्मोड़ा में 53, पिथौरागढ़ में 60, भीमताल में 62.36, सितारगंज में 83.1, काशीपुर में 68.5, घनसाली में 48.75, देवप्रयाग में 53.21, नरेंद्रनगर में 61.80, धनौल्टी में 64.30, प्रतापनगर में 51. 31 व थराली में 60 प्रतिशत मतदान हुआ।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed