उत्तराखंड: भाजपा ने 29 नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
भाजपा ने विधानसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों, निर्दलीय चुनाव उतरने और बागियों को समर्थन करने वाले 29 नेताओं और कार्यकर्ताओं को 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। 11 विधानसभा क्षेत्रों में अनुशासनहीनता के दायरे में आए लोगों को पार्टी से बाहर किया गया है।
प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के निर्देश पर महामंत्री नरेश बंसल ने थराली से गुड्डू राम, टिहरी विधानसभा से संजय मैठानी, मसूरी विधानसभा से राजकुमार जैसवाल, ज्वालापुर विधानसभा सुभाष चंचल, झबरेड़ा से हरपाल हवलदार, यमनोत्री विधानसभा रणवीर सिंह, पौड़ी से मनोहरलाल पहाड़ी, गंगोलीहाट से खजान गुड्डू, रानीखेत हिमानी नैनवाल को छह वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है।
इनमें से कुछ निर्दलीय मैदान में हैं जबकि कुछ ने पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ काम किया है। इसके अलावा गंगोत्री विधानसभा से मुरारी लाल भट्ट, सत्ये सिंह राणा, महेश पंवार, बुद्धि सिंह पंवार, जगमोहन रमोला, हरीश नौटियाल, खुशाल सिंह नेगी, धृपाल सिंह, पोखरियाल और राजेश सेमवाल को निष्कासित किया है।
Source : Amar Ujala
Comments are Closed