Main Menu

विधानसभा चुनावः यहां कांग्रेस को चार सीटों पर राहत

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
बागियों की चुनौती में फंसी 13 में से चार विधानसभा सीटों पर कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल असर दिखा गया। देहरादून कैंट, किच्छा, बागेश्वर और कपकोट विधानसभा सीट पर उतरे बागी शीर्ष नेताओं के मान मनोव्वल के बाद मैदान से हट गए।

मगर सहसपुर समेत नौ सीटों पर बागियों के मैदान में डटे रहने से कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उसे धनोल्टी सीट पर पार्टी प्रत्याशी मनमोहन सिंह मल्ल की जिद के आगे भी झुकना पड़ा है। आलाकमान के दखल के बावजूद मल्ल ने नामांकन वापस नहीं लिया।

मगर पार्टी को किच्छा सीट पर सबसे बड़ी राहत मिली। वहां चुनाव लड़ रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत को पार्टी की प्रदेश महासचिव शिल्पी अरोड़ा के चुनौती दिए जाने से कांग्रेस बेहद असहज नजर आ रही थी।

शिल्पी ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। बुधवार की शाम वह कांग्रेस भवन पहुंची जहां उन्होंने नामांकन वापसी को लेकर सफाई दी और खुद को कांग्रेस का निष्ठावान सिपाही बताया। शिल्पी ने कहा कि उनकी नाराजगी गदरपुर सीट पर राजेन्द्र सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर थी। लेकिन आलाकमान ने उन्हें आश्वस्त किया है। वह भी नहीं चाहती कि उनके चुनाव लड़ने से साम्प्रदायिक ताकतों को फायदा मिले।Sorce : Amar Ujala






Comments are Closed