सीएम हरीश रावत का ग्राफ तय करेंगी जिले की सीटें
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
विधानसभा चुनाव में इस बार हरिद्वार जिले के परिणाम पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। हरिद्वार ग्रामीण सीट से मुख्यमंत्री हरीश रावत के स्वयं उम्मीदवार बनने पर उन पर अब न सिर्फ अपनी सीट निकालने की जिम्मेदारी है बल्कि जिले के अन्य प्रत्याशियों को भी उम्मीदें हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए सीएम भी जिले के अधिकतर प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय उद्घाटन से लेकर प्रचार तक में सक्रिय हैं। अब जिले का चुनाव परिणाम यह तय करेगा कि सीएम का ग्राफ पिछले तीन सालों में गिरा है या चढ़ा है। वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जिले की 11 सीटों में से पांच सीटें भाजपा ने जीती।
जबकि तीन पर बसपा और तीन पर कांग्रेस का कब्जा रहा। उसके बाद वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत को पराजित किया। रेणुका रावत तब चुनाव हारी जब उनके पति हरीश रावत मुख्यमंत्री थे। लेकिन, इसके बाद भी हरीश रावत की हरिद्वार जिले में सक्रियता कम नहीं हुई।
Source : Amar Ujala
Comments are Closed