Main Menu

उत्तराखंड चुनाव: कांग्रेस की दो टूक, ‘पंजे से लड़ो या फिर पंजा लड़ाओ’

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
टिहरी और धनोल्टी सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार उतारने से पूर्व सरकार में कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै और प्रीतम पंवार को दो टूक कह दिया गया है कि ‘पंजे से लड़ो या फिर पंजा लड़ाओ’।
उनके सामने अकेला विकल्प है कि मंगलवार की दोपहर तक यह स्पष्ट कर दें कि वे कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं। इंकार की स्थिति में कांग्रेस मंगलवार शाम तक अपने उम्मीदवारों का एलान कर सकती है।

गौरतलब है कि पीडीएफ सरकार पर यह दबाव बनाने की कोशिश करता आया है कि उसके विधायकों की सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार न खड़ा करे। कई मौकों पर पीडीएफ ने सीएम से यह मांग उठाई। मगर पीडीएफ के अध्यक्ष मंत्री प्रसाद नैथानी के कांग्रेस का हो जाने के बाद उनकी ये मांग बेहद कमजोर पड़ गई।

कांग्रेस के तेवर तल्ख हैं और उसने पीडीएफ को साफतौर पर पार्टी के टिकट पर उतरने को कह दिया है। सरकार को समर्थन देकर पीडीएफ कोटे से मंत्री बने मंत्री प्रसाद नैथानी देवप्रयाग से और हरीश चंद्र दुर्गापाल लालकुआं से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित किए जा चुके हैं।

इन दोनों मंत्रियों को अपने पाले में लाने के बाद कांग्रेस ने दिनेश धनै और प्रीतम पंवार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। ये दोनों मंत्री निर्दलीय ताल ठोकने की तैयारी में हैं।

Source : Amar Ujala






Comments are Closed