कांग्रेस ने उत्तराखंड की 65 सीटों पर तय किए उम्मीदवार, घोषणा आज
इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उत्तराखंड की 65 सीटों पर सहमति बन गई है। शेष पांच सीटों पर असमंजस की स्थिति बरकरार है। लेकिन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा शनिवार को होगी।
शुक्रवार को चुनाव समिति की बैठक में राज्य की 65 विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों के नाम तय किए जा चुके हैं। जिनकी घोषणा शनिवार को होगी। बची पांच सीटों के उम्मीदवारों के नाम राष्ट्रीय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से चर्चा करने के बाद तय किए जाएंगे।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में 42 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर कोई असमंजस नहीं था। ये नाम तकरीबन फाइनल थे। शेष 28 में से आधी सीटों पर बागियों की वजह से असमंजस था।
Congress Candidate For Uttarakhand Assembly Election 2017
Source : Amar Ujala
« यूपी चुनाव: गठबंधन से रालोद आउट, सपा 300, कांग्रेस 100 सीटों पर लड़ेगी (Previous News)
(Next News) मुलायम की राह चले अखिलेश, अपनाया ‘एमवाई’ फॉर्मूला »
Comments are Closed