Main Menu

उत्तराखंड में सीएम हरीश रावत की हॉट सीट पर सस्पेंस

इंडिया वोट कर टीम के अनुसार
उत्तराखंड की सबसे हॉट और वीवीआइपी सीट वही होगी जिस पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ताल ठोकेंगे। लेकिन ये सीट कौन सी होगी, इसे लेकर अभी तक सस्पेंस बरकरार है। इस सीट की ढूंढ बड़ी ही शिद्दत से की जा रही है। ये सीट मुख्यमंत्री हरीश रावत की है। सूबे में कांग्रेस की नैया के खेवनहार मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद किस सीट से ताल ठोकेंगे, इसे लेकर खुद मुख्यमंत्री चुप्पी साधे हैं, कांग्रेस भी पत्ते खोलने से परहेज कर रही है। इसकी वजह भी है। कांग्रेस का इस चुनाव में पहला और सिर्फ पहला मकसद सरकार की वापसी करना है। ऐसे में पार्टी की जिताऊ प्रत्याशियों को सामने लाने की रणनीति में सीएम की सीट भी शामिल है।

पार्टी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि मुख्यमंत्री हरीश रावत की छवि और रुतबे को ऐसी सीट पर भुनाया जाए कि आसपास की अन्य सीटें भी इस रंग में डूबकर कांग्रेस के लिए नए उल्लास और उमंग का सबब बनें। खुद मुख्यमंत्री भी सीट के चयन को लेकर ऐहतियात बरतते दिख रहे हैं। सियासी सूझबूझ के माहिर हरदा के ध्यान में ये भी है कि वह कांग्रेस के लिए ‘खंडूड़ी की तर्ज पर’ जरूरी हों ही, लेकिन विधानसभा चुनाव में उनका खंडूड़ी जैसा हश्र न हो। लिहाजा सीट तय करने में तमाम समीकरणों का आकलन बेहद सतर्कता से किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने कांग्रेस को दोबारा सत्ता में लाने की चुनौती है। कांग्रेस के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का सबब बन चुके हैं। ऐसे में मुमकिन ये भी है कि मुख्यमंत्री हरीश रावत खुद चुनाव लड़ने से परहेज करें और चुनाव लड़ाने पर पूरा ध्यान दें। दरअसल, कांग्रेस और मुख्यमंत्री हरीश रावत इस तथ्य से भलीभांति परिचित हैं कि वह जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, भाजपा उन्हें घेरने में पूरी ताकत झोंकेगी। अब हालात उपचुनाव सरीखे भी नहीं हैं। केंद्र सरकार के मंत्रियों की सक्रियता और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर का अंदेशा भी पार्टी को बना हुआ है।\

Source : Dainik Jagran






Comments are Closed