कांग्रेस के सभी सिटिंग विधायकों के टिकट तय
कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में अपने सभी सिटिंग विधायकों पर दांव खेलने को तैयार है। हालांकि ऐसा नहीं है कि पार्टी सभी सिटिंग विधायकों को जिताऊ मान रही है। माना जा रहा है कि टिकट देने का कारण इन विधायकों का संकट के समय सरकार और पार्टी के प्रति वफादारी दिखाना है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी इसका इशारा दिया है। इतना ही नहीं, कांग्रेस पीडीएफ कोटे के मंत्रियों को भी टिकट पार्टी सिंबल पर देने की भी मशक्कत कर रही है। कांग्रेस की मंशा इस बार परंपरागत तरीके से नामांकन से ऐन पहले नहीं, बल्कि शुरुआत में ही टिकट आवंटन करने की है।
बीते रोज मुख्यमंत्री हरीश रावत व कई अन्य कांग्रेस नेता देहरादून में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से सियासी समीकरण पर मंथन कर चुके हैं। जानकारों की मानें तो कांग्रेस एक प्रकार से टिकट आवंटन को लेकर पूरा होमवर्क कर चुकी है। यही कारण भी है कि पार्टी सबसे आखिर में टिकट देने की अपनी वर्षो पुरानी परंपरा को तोड़ने हुए जल्द चरणबद्ध तरीके से टिकटों का आवंटन कर सकती है। माना जा रहा है कि सभी सिटिंग विधायकों का टिकट तय है। मुख्यमंत्री हरीश रावत का यह कहना कि बुरे वक्त में, जब रुपयों की थैली विधायकों के सामने रखी हुई थी, उस दौरान भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े विधायकों को कैसे नजरंदाज किया जा सकता है, काफी कुछ बयां कर जाता है। मुख्यमंत्री का यह भी कहना है कि पार्टी की तैयारी तकरीबन पूरी हो चुकी है। यदि आवश्यकता पड़ी तो तीन घंटे के भीतर प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है। साफ है कि कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर अपना मन बना चुकी है। कांग्रेस में टिकट के दावेदार इन दिनों दिल्ली से देहरादून दौड़ लगा रहे हैं। प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी इस सिलसिले में देहरादून आकर आला नेताओं से मुलाकात कर चुकी है। यहां तक कि चुनाव प्रभारी कुमारी शैलजा प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय व मुख्यमंत्री से इस संबंध में फीडबैक ले चुकी हैं।
Source : Dainik Jagran
Comments are Closed