पौड़ी जिले में 29 नोडल अधिकारी नियुक्त
विधानसभा चुनाव तैयारियों को लेकर जिले में 29 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति हो गई है। एडीएम एवं एसडीएम चौबट्टाखाल समेत चार को राज्यस्तर के लिए मास्टर ट्रेनर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर भट्ट ने कहा कि चयनित सभी नोडल व सहायक नोडल अधिकारियों को निर्वाचन की तैयारियों को लेकर अन्य सभी जानकारियां कार्यशालाएं आयोजित कर दी जाएंगी।
विकास भवन सभागार में बृहस्पतिवार को कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए भट्ट ने मुख्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी गाइड लाइन की जानकारियां प्रोजेक्टर की माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आरओ तथा एआरओ की तैनाती हर विधानसभा क्षेत्रवार कर दी गई है।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर जिलाधिकारी रामजीशरण शर्मा ने निर्वाचन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन की ओर से की जा रही तैयारियों से बैठक को अवगत कराया। उन्होंने प्रत्याशी के नामांकन से लेकर चुनाव चिह्न आवंटित होने तक की सभी जानकारियां दी।
Source : Amar Ujala