राहुल-सिद्धू मुलाकात से पंजाब कांग्रेस में सियासी गरमी
पंजाब चुनाव में पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को सियासी कामयाबी के लिए अहम मान रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनकी चुनाव में भूमिका को लेकर लंबी चर्चा की। मंगलवार को हुई राहुल और सिद्धू की इस मुलाकात के बाद पंजाब कांग्रेस में स्टार क्रिकेटर कमेंटेटर के चुनाव लड़ने की चर्चाएं गरम हो गई हैं। समझा जाता है कि अब तक कांग्रेस के लिए केवल चुनावी प्रचार करने का संकेत देते रहे सिद्धू चुनाव लड़ने के विकल्प पर भी विचार कर सकते हैं। राहुल और सिद्धू की मुलाकात के बाद अगले दो-तीन दिनों में पूर्व क्रिकेटर की पंजाब कांग्रेस के चुनाव में भूमिका की तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। दोनों की मुलाकात इस लिहाज से भी काफी मायने रखती है कि चंडीगढ़ नगर निगम के चुनाव में मंगलवार को ही कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
पंजाब चुनाव कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय राजनीति में अपना दमखम बरकरार रखने का संदेश देने के लिहाज से बेहद अहम हैं। इसीलिए विधानसभा में जीत के लिए कांग्रेस हर संभव दांव चलने से लेकर समीकरण साधने की कोशिश कर रही है। इसी रणनीति के तहत राहुल ने सिद्धू के साथ करीब 45 मिनट से अधिक समय तक बातचीत की। इस मुलाकात के बाद आधिकारिक तौर पर तो पार्टी की ओर से कुछ नहीं बताया गया। मगर पार्टी सूत्रों ने बताया कि सिद्धू विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर भी गौर करेंगे। अगर पूर्व भाजपा सांसद चुनाव लड़ते हैं तो फिर उनकी पत्नी नवजोत कौर चुनाव नहीं लड़ पाएंगी। क्योंकि कांग्रेस ने फिलहाल एक परिवार में एक व्यक्ति को टिकट देने की रणनीति बनाई है। हालांकि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले कई मौकों पर यह कह चुके हैं कि नवजोत सिद्धू चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं मगर वह कांग्रेस के साथ हैं। कैप्टन यह भी कह चुके हैं कि सिद्धू पंजाब चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करने को तैयार हैं।
Political heat in Punjab congress over Rahul Sidhu meet
Source : Dainik Jagran
Comments are Closed