Main Menu

जन-जन तक विकास पहुंचाना सरकार का पहला लक्ष्य : सीएम

CM Harish Rawat ने नैनीताल जनपद के बेतालघाट रतौडा में आयोजित कार्यक्रम में 39 करोड 78 लाख 52 हजार की लागत से विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास वैदिक मंत्रों के बीच किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा 651.06 लाख की लागत से कोसी नदी के ऊपर रतौडा सेतु का निर्माण,तल्लीपानी-मल्लीपानी मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधार कार्य लागत 197.68 लाख, डोलकोट- सिमराड-पांगकटारा मोटर मार्ग का पुनः निमार्ण एवं सुधारी कार्य लागत 268.81 लाख,चमडिया- छियोडी मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधार कार्य लागत 282.25 लाख की लागत से बनने वाली योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त नौणा-ब्यासी-सिल्टोना मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधारी कार्य लागत 172.04 लाख, बेतालघाट-घोडियाहल्लों मोटर मार्ग मे डामरीकरण कार्य लागत 200.65 लाख, शहीद बलबन्त सिह महरा मोटर मार्ग का डामरीकरण लागत 449.17 लाख, तल्लीपानी-मल्लीपानी मोटर मार्ग का नव निर्माण एंव सुधार कार्य लागत 408.54 लाख, नाबार्ड के अन्तर्गत कैंची मन्दिर के पास जडमिला झूला पुल के समीप खैरना धनियाकोट मोटर मार्ग के अपस्ट्रीम में बाये पाश्र्व पर तथा कोसी नदी मंे आमवाडी रौलिया गांव मे बाढ सुरक्षा योजना लागत 232.91 लाख, नाबार्ड के अन्तर्गत तीन नहरों मझेडा, पाडली तथा ओजीकूलो के पुनरोद्धार तथ ओडाबास्कोट सिचाई टैक योजना लागत 566.91 लाख,विकास खण्ड कोटाबाग में कोसी नदी के बाये तट पर कुनखेत की बाढ सुरक्षा योजना लागत 295.51 लाख, लोअर लैफ्ट कोसी नहर के पुनरोद्धार योजना लागत 46.00 लाख , पहाडकोट में 300मीटर पाइप लाइन तथा ग्वारचैडा नहर में 400 मीटर पुनरोद्धार योजना लागत 12.08 लाख, गैरखाल लिफ्ट सिचाई योजना लागत 99.83 लाख तथा नलकूप संख्या 130 आरजी हरनौली लागत 94.88 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया।

Proprietary rights of land, building for slum dwellers: Rawat

Source : Amar Ujala






Comments are Closed