Main Menu

राज्य कर्मचारियों को अखिलेश का चुनावी तोहफा

उत्तर प्रदेश सरकार ने सूबे के करीब 25 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों के चेहरों पर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करके मुस्कराहट लाने का बंदोबस्त कर दिया है। एक जनवरी 2017 से इन सिफारिशों के लागू होने से कर्मचारियों के वेतन में 20 फीसदी तक का इजाफा होगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में आज यहां इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। राज्य कर्मचारियों के वेतन भत्ते के सम्बन्ध में सरकार ने जी बी पटनायक आयोग का गठन किया था। आयोग ने राज्य कर्मचारियों के वेतन भत्तों में 20 फीसदी तक इजाफा किये जाने की सिफारिश की थी।

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद श्री यादव ने पत्रकारों को बताया कि आयोग की सिफारिशों को लागू करने पर सरकारी खजाने पर करीब 24हजार करोड रुपये का अतिरिक्त व्ययभार बढेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कर्मचारियों को उनका हक दिलाने के लिए कृतसंकल्प है इसीलिये पटनायक आयोग का गठन किया गया था।

Akhilesh Yadav Election Gift To State Employees

Source : Punjab Kesari National






Comments are Closed